मेहता प्लास्टिक ने उतारी टच स्क्रीन कूलर की नई रेंज
बीकानेर। गर्मी के मौसम को देखते हुए बीकानेर की प्रमुख कूलर निर्माता कंपनियों में से एक मेहता प्लास्टिक ने इस सीजन अपनी टच स्क्रीन वाली विशाल रेंज मार्केट में उतारी है। कूलर की नयी रेंज में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। संचालक हेमंत मेहता का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से माल मिलने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे ग्राहकों को समय पर माल मिले। ‘येती’ और ‘मेहता कूलर’ में आद्रता नियंत्रण, ऑटो टाइमर ऑफ, रिमोट कंट्रोल, ऑटो स्विंग हनी कॉम पैड जैसे आधुनिक फीचर्स है। कंपनी क्षेत्र के हिसाब से डीलरशिप बनाती हैं तथा यह कोशिश करती है कि सीजन के समय डीलरों के पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध हो। कंपनी अपने सभी कूलर पर 1 साल की वारंटी देती है। कुछ डीलर द्वारा विभिन्न शहरों में अभी फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी कूलर रिमोट सहित टच पैनल में है। मेहता ने बताया कि फर्म में 50 लीटर से 95 लीटर क्षमता के वाटर टैंक वाले कूलर है। बजट फ्रेंडली ये कूलर 6 हजार से 8600 रूपए की रैंज में उपलब्ध हैं। मेहता बताते हैं कि फर्म अपने ध्येय वाक्य ‘बीट द हीट’ पर खरा उतरने में सफल रही है।