श्री पीपा क्षत्रिय समाज के PM-JAY योजना में 184 लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण
बीकानेर। पीपा क्षत्रिय समाज भवन, शीतला गेट, बीकानेर में पीएम – जय योजना में चिरंजीवी में स्वतः ही पंजीकृत एसइसीसी परिवारों को ई केवाईसी (आधार नं और जन आधार न., एवं आधार से जुडे मोबाइल नं से प्राप्त ओ टी पी अथवा बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर, जन आधार का आधार नं की सहायता से पीएम – जय में लिंकेज) किया गया।
लाभार्थियों को यह लाभ होगा कि इन परिवार के ई-केवाईसी पंजीकृत लाभार्थी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख बीमा कवरेज प्रति वर्ष प्रति परिवार दिया जाएगा। इन परिवारों को किसी भी असाध्य बीमारी के इलाज के लिए चयनित अस्पतालों में बीमा कवरेज मिलेगा।

आज ई केवाईसी कैम्प 168 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ ।कैम्प में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं 2 द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय समाज की तरफ से लगाया गया। इस जन कल्याणकारी ई केवाईसी कैम्प में सीता राम कच्छावा, अध्यक्ष, पीपा क्षत्रिय समाज भवन, मुरलीधर दैया, एवं करणीदान दैया द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
डॉ मनोज कुमार सैनी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं 2, भुजिया बीकानेर ने सभी का साधुवाद कर टीम का उत्साह वर्धन किया।
इस शिविर में कल्पना (CHO), विकास मोहता (BHS), ज्योतिंद्र छंगाणी, राहुल मारू, हिम्मत पुरोहित (फार्मासिस्ट), तनमाया पुरोहित (LT), सुमित्रा रावत (ANM), ललिता रावत (ANM), उपस्थित हुए तथा बुला देवी खत्री, विमला रामावत , संतोष, विजय लक्ष्मी (आशा सहयोगिनी, क्रमशः वार्ड नं 61नया , 63 नया, 5 नया और वार्ड 60 नया द्वारा पात्र लाभार्थियों को कैम्प स्थल तक मोबिलाइज कर ई-केवाईसी कार्य मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।