कलक्टर साहब, 6.4 डिग्री तापमान पर छुट्टियां बढ़ाई थी तो अब 2.8 में क्यों नहीं?
9 व 11 कक्षा की छुट्टियां नहीं बढ़ाने पर खड़ा किया सवाल
बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी और शीत लहर को देखते हुए जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में नौ जनवरी तक छुट्टी करने का आदेश कलेक्टर को जारी कर दिया हैं। अब नौ जनवरी तक आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों में पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार पढ़ाई होगी। अब यहां सवाल उठता है कि 9 वीं व 11वीं के बच्चों की छुट्टियां क्यों नहीं बढ़ाई। बीती 2 जनवरी को जब स्कूल खुलने वाले थे तब प्रशासन ने इन कक्षाओं की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी थीं जबकि 2 जनवरी को बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 23. 1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं आज 5 जनवरी को अधिकतम तापमान 16. 2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यानि जब न्यूनतम तापमान 6.4 था तब तो छुट्टियां बढ़ा दी थीं और जब तापमान घटकर 2.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया तब छुट्टियां नहीं बढ़ाना समझ से परे हैं। अभिभावकों का कहना है कि जिला कलक्टर को 12 वीं तक छुट्टियां बढ़ानी चाहिए।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने एक प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजा था, जिस पर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सर्दी का असर देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में क्लास नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को राहत देने का प्रस्ताव कलक्टर को भेजा गया। नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को नियमित रूप से स्कूल जाना होगा। इन स्टूडेंट्स में दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम होने हैं। ऐसे में इनकी छुट्टियां नहीं की जा रही है।