फूड फेस्टिवल में खूब धूम मचा रहा है खाओसा ब्रांड
बीकानेर । देश के हर शहर का अपना एक खास जायका होता है, जिसके लिए वह पूरे देश-दुनिया में जाना जाता है। इस मामले में बीकानेर के पापड भुजिया के जायके की महक दुनियाभर में महसूस की जा रही है। इसी कड़ी में चार कदम आगे बीकानेर के खंडेलवाल फूड्स ने जायकेदार फूड्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की है। इन सभी व्यंजनों का स्वाद एक ही छत के नीचे चखने का मौका दिया जा रहा है। जी हां, खाओसा द्वारा साल के अंतिम माह दिसम्बर से फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 31 जनवरी तक चलेगा। जहां आपको एक से बढ़कर एक लजीज फूड का स्वाद चखने के लिए मिल जाएगा।
यह फूड फेस्टिवल हल्दीराम प्याऊ के समीप स्थित आउटलेट और भुट्टा चौराहा स्थित आउटलेट पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। खाने-पीने के शौकीन इस शहर के बाशिन्दों और प्रवासियों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए देसी घी से निर्मित मेथी के लड्डू, सोंठ के लड्डू, गोंद गिरि के लड्डू, गोंद पाक, हलवा, घेवर सहित लजिज मिठाइयां उपलब्ध करवाई गई है। इस फूड फेस्टिवल में खंडेलवाल फूड्स के ब्रांड खाओसा ने खूब धूम मचा रखी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश खंडेलवाल ने बताया कि इस फेस्टिवल में कड़ाई फ्रेश नमकीन, फीणी, देशी घी की कुरकुरी गजक ग्राहकों को बेहद रास आ रही है। इसके साथ ही गुणवतापरक पेस्ट्री की 150 तरह की रेंज उपलब्ध करवाई गई है।