बीकानेर की व्यास कॉलोनी में आज शाम गूंजेंगे सुंदरकांड के पाठ
बीकानेर । वंदे मातरम मंच की ओर से इन दिनों सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंच प्रमुख विजय कोचर ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में 21 दिसम्बर 23 से 21 जनवरी 24 तक एक माह (प्रतिदिन) सुंदरकांड के पाठ किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार शाम को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति चौराहे के पास ,सेक्टर 4, राधा स्वामी स्तसंग भवन के पास सर्व सिद्धेश्वर शिव मंदिर में पाठ रखे हैं। पाठ का समयशाम 6 बजे से शाम 9 बजे तक रखा गया है। आज का आमंत्रण आनंद गौड़ और वंदे मातरम टीम बीकानेर की ओर से किया गया है। इस शानदार धार्मिक आयोजन में
मारुति मस्त मंडल बीकानेर सहयोगी रहेंगे।

