अग्रवाल चेतना समिति (महिला प्रकोष्ठ) ने विशेष बच्चों को बांटा जरूरी सामान
बीकानेर । अग्रवाल चेतना समिति (महिला प्रकोष्ठ) की ओर से 22 दिसंबर (एकादशी) को मूक बधिर विद्यालय (सेवा आश्रम एक), राजकीय अंध विद्यालय बीकानेर तथा कुछ अन्य स्थानों पर जाकर स्टेशनरी, मोजे ,टोपिया, सलवार सूट, ब्रेल कागज, बिस्कुट,चीनी, कंबल आदि आवश्यक जरूरत सामग्री का वितरण किया गया।
महिला सदस्यों ने काफी समय ईश्वर के इन विशेष योग्य बच्चों के साथ बिताया और अलौकिक सुख का अनुभव किया। इन मूक बधिर बच्चों की “जय हो “गाने पर डांस प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ विजय श्री द्वारा मूक बधिर विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना शर्मा तथा राजकीय अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद का ओपरना पहना कर अभिनंदन किया गया।
विद्यालय के नवाब अली व अन्य स्टाफ ने संपूर्ण विद्यालय का भ्रमण कराया। ब्रेल लिपि के बारे में तथा ज्यामिति, गणित के सवाल किस प्रकार हल करते हैं? सभी की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन स्मिता गुप्ता तथा निशा अग्रवाल ने किया। सुरभि अग्रवाल, आराधना चौधरी, उर्मिला गोयल ,अंजलि मित्तल ,पद्मिनी अग्रवाल,डॉक्टर प्रीति गुप्ता ,वंदना गोयल ,सरोज गोयल , दुर्गेश नंदिनी, रितु मित्तल आदि की प्रशंसनीय सहभागिता रही।