BikanerBusinessExclusive

लक्की ड्रॉ : बालाजी एस्कार्ट्स के किसान सम्मेलन में उपहारों की बौछार

बीकानेर । डूडी पेट्रोल के पास संचालित फर्म बालाजी एस्कार्ट्स बीकानेर की ओर से रंगोलाई भवन में किसान सम्मेलन व लक्की ड्रॉ का भव्य कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर एस्कार्ट्स कंपनी के चीफ (सेल्स) इंद्रजीत सिंह, विक्रांत व एरिया मैनेजर सनी राणा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए ट्रेक्टर के फीचर्स की जानकारी दी। वहीं बालाजी एस्कार्ट्स के एमडी रामेश्वर लाल रोझ ने किसानों को सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान लक्की ड्रॉ निकाला और किसानों के लिए उपहारों की बौछार कर दी गई । फर्म के रामलाल रोझ ने बताया कि सम्मेलन में 70 किसानों के उपहार निकाले। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर से 30 नवम्बर तक जिन ग्राहकों ने ट्रेक्टर की खरीद की उन्हे इस ड्रॉ में शामिल किया गया। किसानों के आगे स्क्रैच कार्ड रख दिए और जिनके जो ईनाम निकला उन्हें देते गए। लक्की ड्रॉ में हीरो की बाइक दी गई। इसके अलावा 5 कस्टमर को एलईडी, 5 को चांदी के सिक्के आदि दिए गए। इससे पहले रामलाल रोझ ने आगन्तुकों का स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *