राजस्थान में फेर आयग्यो कोरोना
केरल, महाराष्ट्र और गोवा के बाद कोरोना ने अन्य राज्यों में प्रवेश कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। केरल में कोरोना का नया वेरिएंट जे एन 1 का मरीज मिल चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 केस मिले हैं। इससे 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं। इधर, कोरोना ने राजस्थान में दस्तक दे दी है और प्रदेश के लिए यह यहीं से चिंता का विषय बन गया है। जी हां, जैसलमेर में कोरोना के दो मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव आए दोनों युवकों के सैंपल जैसलमेर के जिला जवाहर चिकित्सालय में लिए गए थे। दोनों मरीजों को अब होम क्वारेंटाइन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव आए दोनों मरीज दोस्त बताए जा रहे हैं। एक को बुखार आने पर दूसरा चेकअप के लिए अस्पताल साथ गया था। अस्पताल से आने के बाद दूसरे को भी बुखार आया तो दोनों ने कोरोना की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब दोनों को ही होम आइसोलेट किया है। इसी के साथ चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है।