लगातार 5 वीं बार राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में राजस्थान बैडमिंटन टीम के कोच बने गोविन्द पुरोहित
बीकानेर । 67 वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन छात्र / छात्रा वर्ग 17 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता का राजस्थान की टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण 9 से 15 दिसम्बर तक स्मार्ट स्टडी स्कूल नाथद्वारा में आयोजित हुआ।
राजस्थान की टीम वडोदरा गुजरात में आयोजित होने वाली 17 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज 15 दिसम्बर को रवाना हुई। इस टीम का कोच बीकानेर की राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के शारीरिक शिक्षक गोविन्द पुरोहित बनाया गया है। पुरोहित पिछले 5 सालों से लगातार कोच बन रहे है। पिछले वर्ष भी पुरोहित ने राजस्थान टीम को राष्ट्रीय स्तर पर मैडल दिलवाया था।
टीम के साथ भूपेश कोठारी , दीपिका पराशर , मिर्जा फारूक बेग , आशीष सनाध्य , रहीम ख़ान , प्रमोद सिंह आदि होंगे।
इस दौरान स्मार्ट स्टडी स्कूल के डायरेक्टर मनन जैन और डिप्टी फ़िज़िकल बालमुकुन्द वैष्णव , खेल सहायक मुकेश पालीवाल , नवीन , मनोज सिंह हाड़ा आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।