AdministrationBikanerHealth

बीकानेर से राहत की खबर, कोरोना पाॅजीटिव महिला के संपर्क आए लोगों की रिपोर्ट आई

बीकानेर। बीती रात बीकानेर में एक महिला के कोरोना पाॅजीटिव आने के समाचार शहर वासियों को चिंता में डाल दिया था, लेकिन आज शाम आई रिपोर्ट के अनुसार इस महिला के संपर्क आए सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा के अनुसार रविवार रात कोरोना पाॅजीटिव महिला के संपर्क में आए सभी 41 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि दिन भर लोग यह जानने चाह रहे थे कि उस महिला के संपर्क में कितने लोग आए हैं, और कोई पॉजिटिव तो नहीं आया। इसके बाद शाम को इन सवालों पर विराम लगा गया।

All close contact samples of Suman are Negative,Today 41 Samples are Negative.

Dr. BLMeena – CMHO, Bikaner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *