सोशियल डिस्टेंसिंग के बगैर अभी भी बिक रही है शराब
बीकानेर। बीकानेर में सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने के पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई। शराबियों ने सोशियल डिस्टेंसिंग को दर किनार कर दिया। मामला बिगड़ता देख सरकार शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी। हालांकि इस आदेश के बाद भी सोमवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरिटेज के निकट ठेके पर धड़ल्ले से शराब बिक रही थीं। इतना ही नहीं यहां सोशियल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थी। गौरतलब रहे कि सोमवार सुबह दस बजे शुरू हुए ठेकों के बाद प्रदेश भर में शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज व विडियो के बाद सरकार ने शराब ठेके बंद करने के आदेश दे दिए। ठेकों पर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने के कारण इस पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है।