यात्रियों की सुविधा हेतु इस ट्रेन में की डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
दोहरीकरण कार्य के कारण ये ट्रेनें रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-खातीपुरा-श्रीगंगानगर रेलसेवा में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04721/04722, श्रीगंगानगर-खातीपुरा-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 20.12.23 को तथा खातीपुरा से दिनांक 24.12.23 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
*दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज- जफराबाद रेलखण्ड पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगी:-
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 14.12.23, 21.12.23, 28.12.23,04.01.24, 11.01.24 को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 16.12.23, 23.12.23, 30.12.23, 06.01.24 व 13.01.24 को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 11.12.23, 18.12.23, 25.12.23, 01.01.24 व 08.01.24 को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19616, कामाख्या- उदयपुर रेलसेवा दिनांक 14.12.23, 21.12.23, 28.12.23, 04.01.24 व 11.01.24 को (05 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा दिनांक 02.01.24, 05.01.24, 07.01.24, 09.01.24, 12.01.24 व 14.01.24 को (06 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 15716, अजमेर- किशनगंज रेलसेवा दिनांक 04.01.24, 08.01.24, 09.01.24, 11.01.24, 15.01.24 व 16.01.24 को (06 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 12.12.23, 19.12.23, 26.12.23, 02.01.24 व 09.01.24 को (05 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ- वाराणसी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15624, कामाख्या- भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 15.12.23, 22.12.23, 29.12.23, 05.01.24 व 12.01.24 को (05 ट्रिप) कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी – माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ- लखनऊ होकर संचालित होगी।
3. *गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 11.12.23 से 14.01.24 तक (35 ट्रिप) डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बुढवल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर होकर संचालित होगी* ।
4. *गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 11.12.23 से 14.01.24 तक (35 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढवल होकर संचालित होगी* ।
5. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 14.12.23, 15.12.23, 21.12.23, 22.12.23, 28.12.23, 29.12.23, 04.01.24, 05.01.24, 11.01.24 व 12.01.24 को (10 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बुढवल-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 17.12.23, 18.12.23, 24.12.23, 25.12.23, 31.12.23, 01.01.24, 07.01.24, 08.01.24, 14.01.24 को (09 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-बुढवल होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 14.12.23, 16.12.23, 21.12.23, 23.12.23, 28.12.23, 30.12.23, 04.01.24, 06.01.24, 11.01.24 व 13.01.24 को (10 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी-गोरखपुर होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर- अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 16.12.23, 18.12.23, 23.12.23, 25.12.23, 30.12.23, 01.01.24, 06.01.24, 08.01.24, 13.01.24 व 15.01.24 को (10 ट्रिप) गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर- भटनी- वाराणसी सिटी- बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेट्रल होकर संचालित होगी।