एक समर्थक ऐसा भी, न जीत का जश्न छूटता और न ही परम्परा का साथ
बीकानेर । विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीकानेर पश्चिम का परिणाम आने के बाद एक समर्थक ने बीजेपी प्रत्याशी जेठानंद व्यास की जीत होने पर जमकर जश्न मनाया। नत्थूसर गेट निवासी बालकिशन व्यास उर्फ बालू काका ने जश्न का लुत्फ़ उठाने के बाद परिवार में चल रहे वैवाहिक समारोह की परम्परा को भी नहीं छोड़ा और रंग गुलाल से रंगे हुए पहुंच गए अपने भांजे के जनेऊ संस्कार में। जहां रीत रिवाज की तमाम औपचारिकता पूरी की। व्यास का कहना है कि भाजपा संस्कृति और परम्पराओं की पार्टी और आज की जीत भगवान राम की जीत है। उन्होंने जेठानंद व्यास के मंत्री पद मिलने की कामना भी की है।