प्रवासी और श्रमिकों को लाने व भेजने के लिए राज्यवार अधिकारी नियुक्त सौरभ स्वामी होंगे समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण एक दूसरे राज्य में अटके हुए श्रमिकों और प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने राज्य वार विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की है । गौतम ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेशानुसार समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी होंगे।
आदेशनुसार श्रमिक एवं प्रवासी एक दूसरे राज्यों में अटके हुए हैं। इन सभी को अपने शहर और राज्य में लाने के लिए राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद सभी को व्यवस्थित रूप से और चरणबद्ध तरीके से लाने व ले जाने के लिए 9 वरिष्ठ अधिकारियों को पृथक पृथक राज्य की जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों में दो भारतीय प्रशासनिक सेवा के और 7 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
कुमार ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि जो श्रमिक अब तक जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कैंपों में प्रवास कर रहे थे, उन्हें उनके शहर और राज्य में भिजवाया जाए और इनके लिए वाहन आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इनसे यात्रा का किराया राशि नहीं वसूली जाएगी। इन्हें गंतव्य तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है । इसी तरह ऐसे श्रमिक जो विभिन्न फैक्ट्रियों, कारखानों तथा अन्य व्यवसाय में कार्य करते हुए बीकानेर में रह रहे हैं इन सब को भी इनके गांव, शहर और राज्य में भेजा जाएगा इसके लिए बस और ट्रेन की व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इन सबको सरकार द्वारा निर्धारित किराए का भुगतान करना होगा।
कुमार ने बताया कि जिन श्रमिकों को अन्य राज्यों में भेजना है, वहां के राज्यों की पूर्व में अनुमति ली जाएगी। उन्हें संख्या तथा जिलों के बारे में बताया जाएगा और राज्य से अनुमति प्राप्त होने के बाद इन श्रमिकों को गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में रिया केजरीवाल, आई.ए.एस, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बीकानेर को सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैण्ड, मिजोरम, मेघालय, असम, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अजीतसिंह राजावत, रजिस्ट्रार, राजूवास, बीकानेर को आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना के लिए, सुनीता चैधरी, अति॰ जिला मजिस्ट्रेट (नगर), बीकानेर को पंजाब, हरियाणा, जम्मू एण्ड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, उत्तराखण्ड, यू.पी. दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के लिए, शैलेन्द्र देवड़ा, आर.ए.एस. कलेक्ट्रेट, बीकानेर को सूरत (गुजरात) के लिए, नरेन्द्रपाल सिंह, मुख्यकार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर को गुजरात राज्य के शेष समस्त जिले के लिए, मेघराजसिंह मीना, सचिव, नगर विकास न्यास, बीकानेर को मुम्बई, थाने (महाराष्ट्र) के लिए, सविना बिश्नोई, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, बीकानेर को कर्नाटक, केरल, पौंडीचैरी, अण्डमान एण्ड निकोबार, दमन, गोवा, दादर एवं नागर हवेली के लिए, बिंदु खत्री, सहायक कलक्टर बीकानेर शहर, बीकानेर को महाराष्ट्र राज्य के शेष समस्त राज्यों केेेे लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है।