रैली में अनुमति से अधिक वाहन होने पर बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को नोटिस
बीकानेर, 18 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी मनोज बिश्नोई द्वारा रैली में अनुमति से अधिक वाहनों के उपयोग पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी मनोज बिश्नोई द्वारा 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे से सांय 6 बजे तक गंगाशहर रोड से शिवबाड़ी मंदिर बीकानेर तक रैली निकालने के लिए 7 वाहनों की अनुमति प्राप्त की गई थी, परंतु रैली में 40 से अधिक वाहनों का उपयोग करना पाया गया।
इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी मनोज बिश्नोई से 24 घन्टे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।