यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे
बीकानेर । रेलवे द्वारा त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 03 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 04811/04812, भगत की कोठी- दानापुर -भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 15.11.23 को एवं दानापुर से दिनांक 16.11.23 को 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 19.11.23 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 20.11.23 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 22.11.23 को एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 23.11.23 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।