होम आइसोलेशन से बाहर निकले तो होगी कार्यवाही- सीएमएचओ डाॅ. मीणा
बीकानेर। कोरोना वायरस, कोविड-19 के दौरान जिले में जिन लोगों को होम क्वॉरैंटाइन किया गया है, वे अपने घरों में ही रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है, सभी अपने घरों मेें रहे। राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना गंभीरता के साथ की जानी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों को सावचेत करते हुए विशेष हिदायत दी कि अगर वे घरों से बाहर निकलते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
।