BikanerExclusiveIndia

विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करने वाले भारतीय रेलवे ने दिए लाखों रोजगार

0
(0)

बीकानेर । विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करने वाले भारतीय रेलवे ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। रेलवे में रोजगार के वास्तविक तथ्यों पर गौर करें तो पिछले एक साल में भारतीय रेलवे ने 1.5 लाख रोजगार दिए। इतना ही नहीं पिछले 9 साल में रिकॉर्ड भर्तियां भी हुई। डीआरएम ऑफिस बीकानेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने 2004-2014 की अवधि में 4,11000 भर्तियाँ की। यानी रेलवे 41,000 औसत भर्ती कर चुका है। वहीं 2014-अब तक 5 लाख भर्तियां कर चुका है। इसमें 50,000 (कोविड अवधि के बावजूद) व 62,000 (कोविड अवधि को छोड़कर) औसत भर्ती कर चुका है। इनमें सहायक लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, वाणिज्यिक क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिग्नल और दूरसंचार आदि विभिन्न विभागों में सहायक जैसी श्रेणियों के लिए यह भर्तियां की गई है।
विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट /ऑनलाइन):

रेलवे द्वारा दिसंबर 2020- जुलाई 2021 के बीच एनटीपीसी (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी) पद पर आयोजित परीक्षा में 1.26 करोड अभ्यर्थी शामिल हुए। यह 15 भाषाओं में हुई यह परीक्षा 211 शहरों के 726 केंद्रों पर 133 पारी में आयोजित की गई। वहीं इसी अवधि में आरआरसी (ग्रुप डी) के पद पर आयोजित परीक्षा में 1.11 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए। यह 15 भाषाओं में हुई यह परीक्षा 191 शहरों के 551 केंद्रों पर 99 पारी में आयोजित की गई। इस प्रकार इस अवधि में 2.37 करोड़ अभ्यर्थी इस मेगा परीक्षा में शामिल हुए। जो 402 शहरों के 1277 केंद्रों पर 232 में आयोजित की गई। खास बात यह रही कि भारतीय रेलवे द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी तरीके से बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया।

ऐसे हुआ रोजगार का सृजन. जानकारी के अनुसार ट्रैक बिछाने के कार्य से रोजगार सृजन किया गया। औसतन 1 किमी ट्रैक के निर्माण से सालाना लगभग 33,000 मानव दिवस रोजगार उत्पन्न होता है। यानि प्रतिदिन सृजित मानव दिवसः 33000/365= 90.41 दिवस हुए। भारतीय रेलवे पर पिछले एक साल में 5,600 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण हुआ । अतः प्रतिदिन सृजित कुल मानव दिवस: 5,06,301 (5 लाख से अधिक)। इसके अलावा भारतीय रेलवे ओएचई, सिग्नलिंग, पीयू और पीएसयू जैसे बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के कार्यों पर काम कर रहा है, रोजगार सृजन के लिए स्टेशन पुनर्विकास कार्य शामिल हैं। इससे एक वर्ष में लगभग 10 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा हुई हैं। रेलवे में बुनियादी ढांचे के काम के लिए औसतन अर्थव्यवस्था पर 3.5 गुना प्रभाव पड़ता है, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न क्षेत्रों में 10 लाख x 3.5 = 35 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होती हैं।

अब तक का उच्चतम कैपेक्स (Capex)

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.6 लाख करोड़ का पूंजी आवंटन किया गया है। सितंबर 2020 तक व्यय 150444 करोड़ रुपये (बजट ग्रांट का 58%) है,जबकि 102881 रुपये (सितंबर 22 तक बजट ग्रांट का 43%) यानी पिछले वर्ष की तुलना में 46% की वृद्धि। इससे भारतीय रेलवे में रोजगार पैदा करने में मदद मिली है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply