यात्रियों की सुविधा हेतु इस ट्रेन के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-अमृतसर-अजमेर (दो जोड़ी) रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
- गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 20.11.23 से 30.12.23 तक एवं अमृतसर से दिनांक 21.11.23 से 31.12.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 20.11.23 से 30.12.23 तक एवं अमृतसर से दिनांक 21.11.23 से 31.12.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- बीकानेर रेल मण्डल के हनुमानगढ़ -सादुलपुर रेल मार्ग पर तहसील भादरा स्टेशन एवं अनूप शहर स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 65 पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण शुक्रवार दिनांक 10.11.2023 को निम्न ट्रेनों को री शेड्यूल किया गया है:
रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
बीकानेर रेल मण्डल के हनुमानगढ़ -सादुलपुर रेल मार्ग पर तहसील भादरा स्टेशन एवं अनूप शहर स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 65 पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण शुक्रवार दिनांक 10.11.2023 को निम्न ट्रेनों को री शेड्यूल किया गया है:
- गाड़ी संख्या 04763 सादुलपुर- श्रीगंगानगर पैसेंजर सादुलपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 04773 श्रीगंगानगर -सूरतगढ़ पैसेंजर श्रीगंगानगर स्टेशन से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।