बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एवं बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बीकानेर । रेलवे द्वारा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एवं बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-👇
1. गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 15.11.23 से 27.12.23 तक (07 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को 13.25 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 16.11.23 से 28.12.23 तक (07 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 19.25 बजे रवाना होकर शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, गोदरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 18.11.23 से 30.12.23 तक (07 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 12.10 बजे रवाना होकर रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19.11.23 से 31.12.23 तक (07 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 19.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को 05.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटावा, हरदा, भुसावल व मनमाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।