986 में से 253 बच्चे नेत्र दोषी, 110 को तुरंत चिकित्सकीय सलाह की जरूरत
*अलग अलग स्कूलों में रोटरी मरुधरा की मुहिम*
बीकानेर । रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पिछले एक सप्ताह में तीन अलग अलग निजी व सरकारी स्कूलों में 986 बच्चों की नेत्र जांच की गई जिसमे से 253 बच्चों में नेत्र ज्योति दोष पाया गया।
डिस्ट्रिक्ट सहायक प्रांतपाल रोटेरियन राहुल माहेश्वरी ने बताया कि क्लब सदस्य रोटे. आशीष कोठारी, रोटे. अनिल भंडारी के नेतृत्व में सोनगिरी कुंआ स्थित राजकीय विद्यालय, सुजानदेसर रोड स्थित राजकीय विद्यालय एवं जस्सूसर गेट के अंदर स्थित बीकेवी स्कूल में अध्ययनरत पांचवी कक्षा तक के बच्चों का निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रोटरी मरुधरा की रिफलेक्टोमिटर नेत्र जांच करने की विशेष मशीन द्वारा जांच करने पर कुल 253 बच्चों की आंखों में नेत्र दोष पाया गया। जिसमें से भी 110 बच्चों को तुरंत रूप से चिकित्सक की सलाह आवश्यक बताई गई।
पूर्व अध्यक्ष रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष ने बताया कि यह शिविर में बच्चो की जांच चिकित्सक अनंत शर्मा, ऑप्टिशियन अल्ताफ हुसैन द्वारा क्लब सदस्यों व स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में की जाती है ताकि आंखों से प्रभावित बच्चों की वास्तविक स्थिति शिक्षकों को ध्यान में रहें और वे बच्चों के माता पिता को सूचित कर सके, ऐसे बच्चें जिनके माता पिता निर्धन है एवं बच्चों का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है तो ऐसे परिवारों से स्कूल के माध्यम से संपर्क कर बच्चों का इलाज रोटरी मरुधरा कें खर्चे से करवाया जाता है।
क्लब सदस्य गोविंद बिनानी ने बताया कि शिविर संयोजक आशीष कोठारी व अनिल भंडारी द्वारा नेत्र ज्योति कलश अभियान के तहत जितने भी स्कूलों में यह शिविर आयोजित किया गया उसमे लाभान्वित हुए बच्चों का रिकॉर्ड मय संख्या क्लब मीटिंग में प्रस्तुत किया जायेगा।
राजकीय विद्यालय सोनगिरी स्कूल प्रशासन की ओर से प्रिंसिपल ईरम भाटी, शिक्षक रेणु, अर्चना, नारायण, मनोज एवं बीकेवी स्कूल प्रबंधन से समाजसेवी तोलाराम पेडीवाल, सुरेश दम्माणी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका डा. सुधा सोनी, उप प्रधानाध्यापिका कविता किराडू, अलका मूंधड़ा, जयश्री सारडा, कोमल कंवर के साथ पिछले तीनो शिविर में क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद, सचिव गोविंद कल्याणी, उपाध्यक्ष सुधीर भार्गव, शिविर संयोजक आशीष किराडू, अनिल भंडारी, कैलाश झांब, गोविंद बिन्नानी, सूर्य प्रकाश दवे आदि ने अपनी सेवाएं दी।
स्कूल प्रशासन की ओर से रोटरी मरुधरा परिवार का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही बच्चो को मोबाइल टीवी इत्यादि अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का प्रयोग न करने हेतु प्रेरित भी करने का आश्वासन दिया।