राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 71 तक पहुंचा
बीकानेर। राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार प्रदेश में मौत का आंकड़ा 71 तक पहुंच गया है। आज आई जांच रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक 29 नए केस आए हैं। इनमें जयपुर में नो, जोधपुर में 18, व भरतपुर में दो केस आए हैं। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे तक कुल 60 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 2832 के आ चुके हैं। वही बीकानेर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार बीकानेर में आज सुबह 9 बजे 79 और दोपहर 2 बजे 50 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।