बनेगी त्रिशंकु सरकार, भारत में पुनः संक्रमण रोग के फैलने से होगी परेशानी
बीकानेर । तीस अक्टूम्बर सोमवार शाम को 4 बजकर 38 मिनट पर राहु अपनी मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश कर गया। चूंकि कुम्भ का शनि ,मीन का राहु और मेष का गुरु गोचर में चलेगा । यह अद्भुत योग बन रहा है ।क्योकि शनि राहु और गुरु राहु का द्विर्द्वादश योग अति विनाशकारी है ।
ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार विश्व में अनहोनी घटनाएं घटेगी । परस्पर युद्ध और आर्थिक समझौतों पर विराम लगेगा । विश्व की महाशक्तियों के लिए चुनोती भरा रहेगा । प्राकृतिक आपदाएं ,भूकम्प एवं अप्रत्याशित दुर्घटनाओं का योग ।
भारत मे भी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक समरसता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा । आर्थिक नीतियों में बदलाव और घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाएं ।
30 जनवरी 2024 से पहले आर बी आई भारतीय करेंसी को लेकर बड़ा बदलाव करने को बाध्य होंगी । विदेशी निवेश में अवरोध पैदा होगा । रुपये का अवमूल्यलन होकर शतक तक पहुँच जाने के योग बन रहे है ।
कई राज्यो में सत्ता समीकरण उलझन में फंस जाएंगे तथा कुछ जगह त्रिशंकु सरकार बनेगी । 15 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच भारत मे पुनः किसी प्रकार के संक्रमण रोग के फैलने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम का पूर्वानुमान करना वैज्ञानिकों के लिए चुनोती साबित होगा । मौसम अपनी विचित्र चाल के कारण परेशानी पैदा करेगा । जिससे बाजार में तेजी की चाल रहेगी ।