‘मेरे सैंया सुपर स्टार’ कार्यक्रम में महिलाओं ने दिया करवा चौथ का संदेश
बीकानेर । बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में रविवार शाम करवा चौथ स्पेशल “मेरे सैंया सुपर स्टार” कार्यक्रम का आयोजन द इवेंट प्लानर & नंदन केटर्स, माई सिटी दिल से, वी आर फाउंडेशन, दीपक शर्मा डांस अकादमी और उद्योग क्राफ्ट एवम् पर्यावरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी उपस्थित रही। इवेंट प्लानर मनीष डागा ने बताया कि मिस्टर और मिसेज करवाचौथ का खिताब अक्षय पारीक और देवकी पारीक ने जीता। विजेताओं की श्रेणी में मिसेज सुपर स्टार रनर अप चारु अग्रवाल, मिसेज करवा चौथ ज्योति स्वामी, मिसेज करवा चौथ रनर अप स्वाति कल्याणी रही।
जजेज स्वाति पारीक, नेहा पांडे और डॉ. विजयश्री गुप्ता ने बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट फेस, बेस्ट स्माइल, बेस्ट हेयर स्टाइल जैसे अनेक और विजेता चुने।
ऐतिहासिक कार्यक्रम में भामाशाह राम रतन धारणिया, डॉ. शैफाली दाधीच, रितु मित्तल, रजनी कालरा भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन विनय हर्ष और आर जे उमंग ने किया।
नितिन खत्री, अर्चना सक्सेना, विजय मुंगिया, दीपक शर्मा, मंजुसा भास्कर, प्रवीण गुप्ता, गजानंद प्रजापत और अन्य कई लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ शत प्रतिशत मतदान का भी संदेश दिया गया।