कोविड-19: चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों को लेना होगा वेंटिलेटर का प्रशिक्षण
बीकानेर। राज्य में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों को वेंटिलेटर का प्रशिक्षण लेना होगा। इस आशय का एक पत्र राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ एवं पीएमओ को आदेश जारी किया है। चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों को यह प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज के माध्यम से दिया जाएगा। निदेशक ने संस्थान में कार्यरत मेडिसन, एनेस्थेटिक, क्षय रोग व अन्य विशेषज्ञों के साथ-साथ नर्सिंग कर्मियों के नाम, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी आदि की डिटेल भिजवाने को कहा है।