स्वच्छ, सस्ती, फल सब्जी की सेवा दे रहा वंदेमातरम मंच, देखें भाव
बीकानेर। वंदेमातरम मंच मंडी से सब्जी लेकर साफ पानी से धोकर स्वच्छ सब्जी की सेवा दे रहा है। मंच के अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि यह सेवा एक मई से शुरू की गई। कोचर ने बताया कि सब्जी के साथ आम जैसे मौसमी फल भी उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर में वंदेमातरम मंच के संकल्प सेवा केंद्र के दीपक माहेश्वरी इस सेवा का दायित्व संभाल रहे हैं। बता दें कि विजय कोचर लाॅक डाउन के चलते गुजरात में है और वहीं से मंच का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कोचर ने बताया अभी रोजाना 300 से 500 किलो सब्जी फल की सेवा दी जा रही है। कोचर इस प्रयास में भी है कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में भी सब्जी की सेवा पहुँचे। इस संबंध में प्रशासन से बातचीत चल रही है। अनुमति मिलते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी। आमजन सब्जी सेवा संबंधी जानकारी के लिए वन्दे मातरम् टीम संकल्प सेवा केन्द्र के दीपक माहेश्वरी 9414097899 से संपर्क कर सकते हैं ।
यह हैं भाव
आलू 19
टमाटर 17
प्याज 15
घीया 10
करेला 25
तरकाकड़ी 15
टिण्डा 15
काकड़ीया 25
तरबूज 17
नींबू 80
मिर्च 20
आम 70
अंगूर 60
पत्ता गोभी 10
खीरा 10
तोरी 20 ₹ भाव प्रति किलोग्राम में
जस्सूसर गेट के अन्दर संकल्प सेवा फल सब्जी केन्द्र का शुभारम्भ
जस्सूसर गेट के अन्दर मोहता भवन (पतंजली शो रूम) में रविवार को संकल्प सेवा फल सब्जी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। दीपक माहेश्वरी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ कपङे का थैला लाने वालो को ही सस्ती साफ सुथरी सब्जी का वितरण किया जाएगा। माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र पर सब्जी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। केन्द्र का नम्बर 9414142150 है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि शहर में ऐसे चार पांच केन्द्र खोले जाए। फिलहाल इस केन्द्र के अलावा एक गाड़ी भी शहर के अलग अलग हिस्सों में सब्जी पहुंचा रही है।