ऑनलाइन मिठाई बेचने पर हुई चर्चा
बीकानेर। आज लालजी होटल में बीकानेर हलवाई संग की सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए बेहद सीमित सदस्यों की मिटिंग रखी गई। बैठक में कोरोना महामारी के चलते मिठाई उद्योग में आने वाली समस्या पर बात की। वहीं बीकानेर में ऑनलाइन मिठाई सेल करने की सम्भावना पर भी चर्चा की। साथ ही बीकानेर में कर्फ़्यू वाले एरिया को भी सीमित करने के बारे में भी उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधि से भी बातचीत के बारे में विचार हुआ। जन प्रतिनिधि से बातचीत के क्रम में रवि पुरोहित ने ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला से बात की। ऊर्जा मंत्री कल्ला ने रवि पुरोहित को आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से बातचीत करके व्यापारिक हित मे प्रशासन को निर्णय लेने के लिए कहेंगे। यह जानकारी मिठाई नमकीन कारोबारी वेद प्रकाश अग्रवाल ने दी है।