BikanerBusinessExclusive

उद्योगपति पचीसिया के हाथों हुआ ए.के. मार्ट का भव्‍य शुभारंभ

मुख्य अतिथि के रूप में डी पी पचीसिया रहे उपस्थित

बीकानेर । बीकानेर के श्रीरामसर एवं सुजानदेसर के निवासियों को शुद्ध राशन सामग्री, नमकीन, खिलौने एवं दैनिक आवश्यकताओं के घरेलू सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के कर कमलों से ए.के. मार्ट का रविवार को उद्धघाटन हुआ। उद्धघाटन अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि स्वर्गीय हडमान जी माली भुजिया वालों के परिवार द्वारा भुजिया निर्माण के क्षेत्र में हमेशा शुद्धता एवं क्वालिटी के द्वारा ही बीकानेर वासियों के दिलों को जीता है और इसी के तर्ज पर इस मार्ट में भी निवासियों को सभी तरह का सामान शुद्ध एवं किफायती दामों में मिलेगा।

मार्ट संचालक रामरतन कच्छावा एवं मोहित कच्छावा ने बताया कि मार्ट में दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं जैसे राशन, प्लास्टिक के सामान, स्टेशनरी, बच्चों के खिलोने आदि रियायती दरों में उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर रामगोपाल खडगावत, अश्विनी कुमार पचीसिया, अंजू कच्छावा, राकेश गहलोत आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *