देशनोक SBI बैंक में लगी सैनिटाइजर मशीन
देशनोक। देशनोक SBI बैंक में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। यह मशीन देशनोक मुस्लिम समाज की ओर से लगाई गई है। इस मशीन में ऑटोमेटिक सिस्टम है। जिस में से गुजरने पर व्यक्ति स्वतः ही सेनेटाइज हो जाता है। बैंक कार्मिक और ग्राहक कोरोना संक्रमण से बच सके इसी भावना के साथ मशीन भेंट की। इस मौके पर देशनोक मुस्लिम समाज के दाऊद मोहम्मद गौरी, मिस्त्री अनारदीन गौरी, मोहम्मद मुस्तुफा राठौड़, मिस्त्री उमर रजा गौरी, इश्तियाक अली, आदम अली, अमीन अली राठौड़, गुलजार अली सहित एएसआई रणजीत सिंह पुलिस थाना देशनोक, शाखा प्रबंधक रवि कुमार व समस्त देशनोक बैंक स्टाफ मौजूद थे। देखें वीडियो
