बीकानेर में इन तीन दिनों में होगी 15 एम एम बारिश
बीकानेर । बीकानेर में 15 से 17 अक्टूबर तक कुल 15 एम एम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के बीछवाल केंद्र के अनुसार 15 अक्टूबर को 4 एम एम, 16 को 9 एम एम तथा 17 अक्टूबर को 2 एम एम बारिश होने की संभावना है। प्रथम नवरात्र को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। 👇
आगामी सप्ताह की मौसम भविष्यवाणीः भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली एवं राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीकानेर जिले में 15.10.2023 को बादल पूर्णाच्छादित रहने, 16.10.2023 को आंशिक बादल रहने, न्यूनतम तापमान 21.0-27.0°C और अधिकतम तापमान 30.0-38.0°C के मध्य रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी दिशा से तेज गति की हवायें चलने की संभावना है।👇
गत सप्ताह के मौसम की समीक्षाः इस दौरान अधिकतम तापमान 36.0 से 37.7 °C एवं न्यूनतम तापमान 19.0 से 23.5°C के मध्य रहा। इस दौरान धीमी गति की हवायें चली एवं आपेक्षिक आर्द्रता 28 से 81 % रही ।👇
किसानों को सलाह (Agro Advisory ): गत सप्ताह की मौसम समीक्षा एवं इस सप्ताह के लिए मौसम पूर्वानुमान के आधार पर किसान को मूंग, मोठ और बाजरा जैसी फसलों की शारीरिक परिपक्वता पर कटाई करें और धूप में अच्छी तरह सुखाने के बाद भंडारण करें। रबी फसलों जैसे सरसों, तारामीरा, चना, मेथी, गेहूं, जीरा, इसबगोल की बुआई की तैयारी करें, बीज, खाद आदि की व्यवस्था करें।