142 बच्चों की आंखों की जांच से रोटरी मरुधरा का नेत्र ज्योति कलश अभियान पुनः प्रारंभ
बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा नानेश नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से बीकानेर संभाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्र ज्योति कलश अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके तहत रोटरी वर्ष में प्रथम स्कूल कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में अध्ययनरत छोटे बच्चो की नेत्र जांच की गई।
क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद एवं स्कूल प्रिंसिपल के नेतृत्व में यूकेजी से सातवीं तक अध्ययनरत 142 बच्चों के आंखों की जांच हुई, जिसमे 23 बच्चों में नेत्र दोष पाया गया। बच्चों की नेत्र जांच डा. अनंत शर्मा एवं सहायक अल्ताफ द्वारा की गई।
शिविर संयोजक रोटे. अनिल भंडारी एवं रोटे. आशीष कोठारी द्वारा बच्चों में आए नेत्र दोष के बारे में स्कूल प्रशासन व बच्चों के माता पिता को विस्तृत जानकारी दी गई। यदि बच्चों के माता पिता चाहे तो इनका इलाज रोटरी मरुधरा अपने खर्चे से करवाएगी। क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद ने रोटरी मरुधरा के इस प्रकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि रोटरी के सात वर्ष से निरंतर चल रहे सेवा अभियान में इस सत्र में 70 विद्यालयों में निशुल्क जांच शिविर का लक्ष्य रखा गया है।
स्कूल प्रिंसिपल आशा मधु ने क्लब के इस सेवा प्रकल्प की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर नेत्र दोष पाए गए बच्चों हेतु आश्वासन दिया। साथ ही बच्चों के मोबाइल प्रयोग पर रोक विषय एक सेमिनार आयोजित करने का निवेदन भी किया। पधारे रोटेरियन साथियों का आभार व्यक्त किया गया। शिविर में क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद , सचिव गोविन्द कल्याणी, शकील अहमद,आशीष कोठारी, राहुल माहेश्वरी, अनिल भंडारी, डा. अंबुज गुप्ता, डा.अनंत शर्मा एवं अन्य रोटेरियन्स मौजूद थे।