BikanerEducationExclusive

एसकेआरएयू के कुलपति ने किया कृषि अनुसन्धान गतिविधियों का अवलोकन

बीकानेर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ॉ.अरुण कुमार ने मंगलवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर पर केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं, राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजनाओं एवं केन्द्र परीक्षणों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान, डॉ. पी. एस. शेखावत ने केन्द्र पर संचालित विभिन्न अखिल भारतीय परियोजनाओं एवं विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे अनुसंधान कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। क्षेत्रिय निदेशक अनुसंधान डॉ.एस.आर. यादव ने केन्द्र पर किसानों के लिये लाभादायक अनुसंधान कार्यो के बारे में अवगत करवाया। भ्रमण के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुभाष चन्द्र एवं केन्द्र के सभी वैज्ञानिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *