‘राजस्थान वस्त्र रंगाई, छपाई एवं सिलाई कला बोर्ड’ के गठन पर खुशी की लहर
बीकानेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान राज्य में “वस्त्र रंगाई छपाई एवं सिलाई कला बोर्ड “का गठन किए जाने पर पूरे राजस्थान के श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज एवं श्री नामदेव छीपा समाज में खुशी की लहर दौड़ गई ।
डॉ बी डी कल्ला ने बोर्ड गठन की सूचना मोबाइल द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा को दी। बोर्ड के गठन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा डॉ बी डी कल्ला का विशेष योगदान रहा, इस हेतु श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा तथा श्री नामदेव छीम्पा समाज बीकानेर के अध्यक्ष मदन लाल पवार ने अशोक गहलोत तथा डॉ बी डी कल्ला जी का आभार प्रकट किया ।
सीताराम कच्छावा ने बताया कि बोर्ड द्वारा वस्त्र रंगाई छपाई एवं सिलाई करने वाले संवर्ग की लुप्त हो रही कला का संरक्षण एवं कौशल उन्नयन की दिशा में राज्य सरकार को अनुशंसा देना होगा तथा उनको आधुनिक एवं नवीन तकनीक से अवगत कराने के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना रंगाई छपाई एवं सिलाई कला में संलग्न कामगारों के सामाजिक आर्थिक शैक्षिक उत्थान हेतु नीति तैयार कर इसकी अनुशंसा संबंधित विभागों को प्रेषित करना एवं अन्य विकास कार्य करना होगा ।
योजनाओं का लाभ उन्ही दस्तकारों /कामगारों को मिलेगा जो लाभार्थी के रूप में बोर्ड में अपना पंजीयन करवाएंगे ।योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकृत कामगारों को निर्धारित रीति से निर्धारित अवधि में आवेदन करना होगा।