BikanerExclusiveSports

67 वीं राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिण्टन प्रतियोगिता में बीकानेर ने जीते 5 गोल्ड सहित 7 मेडल

बीकानेर । अजमेर में चल रही 67 वीं राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिण्टन प्रतियोगिता में U 17/19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्रा वर्ग कि U17 आयु वर्ग की टीम विजय हुई। जिसने उन्होंने कोटा को 2-0 से तथा वही बीकानेर की ही U19 आयु वर्ग की छात्रा टीम भी फाइनल में उदयपुर को 2-0 से हराकर बीकानेर की छात्राओं ने 17और 19 आयु वर्ग में फाइनल जीतकर गोल्ड मैडल हासिल किया। इनके टीम कोच हेमंत मोदी तथा राधिका पुरोहित एवं टीम प्रभारी सीमा भाटी थीं। वही टीम में 17 आयु वर्ग में पूनम स्वामी, सानिया राव , लक्ष्या, प्रिया , हिमांशी टीम 19 में काव्या स्वामी , प्रतिष्ठा बाना , सोन्दर्या सोनी , तनुश्री सोनी , तनुश्री स्वामी थीं ।

बीकानेर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नारायण दास पुरोहित ने टीम को बधाई दी और बीकानेर निदेशालय से आए चयन समिति संयोजक गोविंद पुरोहित और गणेश दत्त पुरोहित ने बताया कि एकल प्रतियोगिता में भी बीकानेर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। एकल में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में भुवनेश ओझा विजेता रहे तथा छात्रा वर्ग में पूनम स्वामी विजेता रही तथा अनिरुद्ध तीसरे स्थान पर रहे ।

वहीं 19 वर्षीय एकल प्रतियोगिता में काव्या स्वामी विजेता रही तथा जागृत बिन्नानी तीसरे स्थान पर रहे । इन सभी खिलाड़ियों का आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है। टीम का बीकानेर पहुँचने पर स्वागत सत्कार किया गया और बीकानेर निदेशालय खेलकूद प्रभारी अशोक व्यास ने भी बीकानेर टीम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *