रामेश्वरम- अजमेर के मध्य चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के इस स्टेशन तक विस्तार का शुभारंभ
सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीकानेर । रामेश्वरम और अजमेर के बीच चलने वाली रेल सेवा 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम -अजमेर का फिरोजपुर तक विस्तार किया गया है । शुक्रवार को इस सेवा की ट्रेन संख्या 20974 रामेश्वरम-फिरोजपुर हमसफर एक्सप्रेस को सादुलपुर स्टेशन से श्री राहुल कस्वां, माननीय सांसद/चूरू ने हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर की ओर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
👇
यह ट्रेन रामेश्वरम से प्रत्येक मंगलवार को रात 22:45 पर रवाना होकर गुरुवार को सुबह 6:30 बजे सादुलपुर पहुँचेगी तथा यहां से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर दोपहर 13:30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार सुबह 5:55 बजे फिरोजपुर से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे सादुलपुर तथा सोमवार को रात 21:00 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी।
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी बीकानेर मण्डल पर सूरतगढ स्टेशन पर सूरतगढ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी। - गाडी संख्या 04762, सूरतगढ- श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09743, सूरतगढ- अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09749, सूरतगढ- बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09744, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 09746, अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को अनुपगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.10.23 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
- सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन
- रेलवे प्रशासन द्वारा गुरू जम्भेेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04715, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल दिनांक 13.10.23 को सिरसा से 07.45 बजे रवाना होकर 18.00 बजे नोखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04716, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल दिनांक 15.10.23 को नोखा से 09.00 बजे रवाना होकर 18.45 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।