BikanerExclusiveIndia

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

*रेलसेवाएं इस स्टेशन पर रेगुलेट रहेगी*

बीकानेर । बीकानेर मण्डल के सादुलपुर-चूरू रेलखण्ड पर डोकवा-हरदयाल स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 146 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं निम्नलिखित रेगुलेट रहेगी:-

1. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा जो दिनांक 05.10.23 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 07.10.23 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन पर 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।

झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा का केशोराय पाटन स्टेशन पर ठहराव रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा का केशोराय पाटन स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन), दिनांक 05.10.23 से 01.04.24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर 17.33 बजे आगमन एवं 17.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेलसेवा (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 08.10.23 से 04.04.24 तक केशोराय पाटन स्टेशन पर 09.23 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान करेगी। नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा के डिब्बों में परिवर्तन

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा को डिब्बों में परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 23.11.23 से एवं अमृतसर से दिनांक 24.11.23 से 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *