इन ट्रेनों का यहां भी होगा ठहराव, कुछ ट्रेनों को दिया विस्तार
*उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा का गुरसहायगंज स्टेशन पर एवं प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज रेलसेवा का जसोदा स्टेशन पर ठहराव*
बीकानेर । रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा का गुरसहायगंज स्टेशन पर एवं प्रयागराज-भिवानी-प्रयागराज रेलसेवा का जसोदा स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.10.23 से गुरसहायगंज स्टेशन पर 08.56 बजे आगमन एवं 08.58 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 07.10.23 से गुरसहायगंज स्टेशन 05.39 बजे आगमन एवं 05.41 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14723, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.10.23 से जसोदा स्टेशन पर 20.14 बजे आगमन एवं 20.16 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.10.23 से जसोदा स्टेशन 07.10 बजे आगमन एवं 07.12 बजे प्रस्थान करेगी।
*हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार एव *काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बढोतरी तथा लालगढ स्टेशन तक विस्तार*
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा के भीलवाडा से जयपुर के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल की संचालन अवध में बढोतरी के साथ ही लालगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा के पालनपुर से बीकानेर के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में दिनांक 06.10.23 से 24.11.23 तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में दिनांक 08.10.23 से 26.11.23 तक विस्तार किया जा रहा है। जयपुर से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 03.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी।
2. गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक काचीगुडा से प्रत्येक शनिवार को 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 13.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07054, लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 10.10.23 से 31.10.23 तक लालगढ से प्रत्येक मंगलवार को 19.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को 09.40 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।
गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट रेलसेवा का भट्टू स्टेशन पर ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट रेलसेवा का भट्टू स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.10.23 से गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह भट्टू स्टेशन पर 10.13 बजे आगमन एवं 10.15 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.10.23 से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह भट्टू स्टेशन पर 15.51 बजे आगमन व 15.53 बजे प्रस्थान करेगी।