राठौड़ करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोनीत
बीकानेर। करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष महेश कोठारी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कारोबारी मोहम्मद इमरान राठौड़ को उपाध्याय मनोनीत किया है। उपाध्यक्ष बनने के बाद राठौड़ ने बताया कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया की मूलभूत समस्याओं को लेकर फोकस रहेगा। उन्होंने मांग की है कि करणी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई की जिम्मेदारी रीको नगर निगम बीकानेर को दी जाए। इसके अलावा रोड लाइट सुचारु रूप से शुरू करवाना एवं मॉनिटरिंग करवाना, करणी मे जल्द से जल्द मीठे पानी की सप्लाई सुरु करवाना, करणी इंडस्ट्रियल एरिया में शाम के समय मजदूरों से मोबाइल छीन कर भागने वाले असामजिक तत्वों पर अंकुश लगवाना, रात के समय पुलिस गश्त के लिए सुप्रीडेंट ऑफ़ पुलिस (एस पी साहिबा )को ज्ञापन देना, करणी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के भवन में शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक करणी की समस्याओं पर चर्चा करना, किसी भी फैक्ट्री मालिक को किसी भी परिस्थिति में जरुरत होने पर एसोसिशन के सदस्यों का साथ मांगने जैसे एजेंडे में शामिल करने का प्रयास रहेगा। साथ ही एक व्हाट्स अप ग्रुप बना कर इसमे सभी करणी की 551 यूनिट मालिकों को जोड़ने का प्रयास रहेगा ताकि किसी भी तरह की परेशानी हो तो ग्रुप साझा कर सके। इसके अलावा पुलिस चौकी वाली मेन रोड पर व बीछवाल से आने वाली रोड पर ‘करणी इंडस्ट्रियल एरिया में आप का स्वागत हैं’ लिखा बोर्ड लगवाना भी एजेंडे में रहेगा।