हैदराबाद-जयपुर -हैदराबाद रेल सेवा के हिसार तक विस्तार का शुभारंभ
बीकानेर । ट्रेन संख्या 17019/17020 जयपुर- हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक रेल सेवा के हिसार तक विस्तार किया गया है।
मंगलवार दिनांक 26.09.2023 को इस विस्तारित रेल सेवा का शुभारंभ हुआ। ट्रेन संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस के हिसार से प्रातः 07:15 बजे रवाना होने के पश्चात धर्मबीर सिंह, सांसद/भिवानी-महेंद्रगढ़ द्वारा इस ट्रेन को सिवानी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं इस गाड़ी के सादुलपुर पहुंचने पर श्री राहुल कस्वां, सांसद/चूरू द्वारा इस ट्रेन को सादुलपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दोनो स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत करने के लिए सांसद गण के साथ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.09.23 से हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 07.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.05 बजे आगमन व 15.30 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 07.30 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.09.23 से हैदराबाद से प्रत्येक शनिवार को 15.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 05.25 बजे आगमन व 05.50 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे हिसार पहुॅचेगी। विस्तारित मार्ग में यह रेलसेवा जयपुर से हिसार के मध्य रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर व सिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्टेशनों के मध्य संचालन समय व ठहराव यथावत् रहेगे।