Bikaner

आईवीएफ के प्रदेशाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

सदस्यता अभियान सहित कई मुद्दों पर की बात

बीकानेर। बीकानेर अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष एनके गुप्ता ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई बीकानेर की बैठक ली। इसमें प्रदेशाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान, आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों कि जानकारी ली। गुप्ता ने बताया की आईवीएफ की पूरे राजस्थान के हर जिले में तहसील स्तर पर शाखा बन गई है। गांव गांव तक व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर हर एक वैश्य को जोड़ना का काम प्रदेश स्तर पर चल रहा है। बीकानेर में संगठन जिला अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में पूरी टीम अच्छा काम कर रही है। इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय बाफना ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही एक बड़ा आयोजन वैश्य समाज के व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर किया गया जिसका प्रशासन पर असर भी हुआ है। महिला विंग की अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन व महामंत्री सरिता नाहटा ने महिला इकाई के कार्यक्रमों की जानकारी दी। युवा विंग के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया के समाज के युवा पहली बार खुलकर के हर कार्यक्रमों में अपना समय व सहयोग दें रहें है। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष का व्यापारियों की ओर से सम्मान भी किया गया जिसमें सुरेश दफतरी, पवन गोयल,सुरेश कुमार गुप्ता, सुशील अग्रवाल ,दिनेश महात्मा, विनोद गोयल, अनिल गर्ग, परफुल गर्ग, मनोज पारख जेठमल नाहटा प्रोफेसर देवेश खण्डेलवाल,ओम पारख आदि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *