BikanerEducationExclusive

जिला स्तरीय संस्था प्रधान लीडरशिप क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में सीखे गुर

बीकानेर । गंगा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर में चल रहे संस्था प्रधान लीडरशिप क्षमता संवर्धन जिला स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण शनिवार को समापन हुआ। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 6 दिवसीय संस्था प्रधान लीडरशिप क्षमता संवर्धन जिला स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण में संभागियों ने दक्षता प्रशिक्षक के गुर सीखे। अतिरिक्त जिला प्रयोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बीकानेर द्वारा आयोजित 11 सितंबर से शुरू हुए 6 दिवसीय संस्था प्रधान क्षमता संवर्धन जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन 16 सितंबर 2023 को हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडीपीसी गजानंद जी सेवग, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु जोशी एवं रामदान चारण ने कार्यक्रम में सम्बलन प्रदान किया। उन्होंने शिक्षा में तकनीकी की उपयोगिता एवं दक्षता से सीखने पर बल दिया ।प्रशिक्षण का 6 दिवसीय संचालन दक्ष प्रशिक्षक राजेश यादव व्याख्याता बीकानेर ,रामचंद्र व.अ.(हिंदी ) बज्जू ने किया। प्रशिक्षण में संभागियों को लीडरशिप,समुदाय की गतिशीलता ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे मे बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *