BikanerExclusiveIndia

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने बीकानेर के कैरिज एवं वैगन कारखाना का किया निरीक्षण

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने कैरिज एवं वैगन कारखाना, बीकानेर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने आईसीएफ बोगीशोप, वैगन बोगी शोप, सीटीआरवी, बॉडी शोप इत्यादि के कार्यों को गहनता से परखा एवं किए जा रहे कार्यों को सराहा एवं आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।

इस दौरान महाप्रबन्धक ने कारखाना में नवीनीकृत सीटीआरवी सेक्शन एवं महिला कक्ष का उद्धघाटन भी किया, तत्पश्चात् कारखाना अधिकारियों के साथ कार्य निष्पादन की समीक्षा की एवं कारखाना द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय एवं लक्ष्य से अधिक किए जा रहे कार्यों, उत्पादकता एवं गुणवत्ता एवं नवाचारों की प्रशंसा की एवं इस हेतु कारखाना टीम को बीस हजार रूपए के पारितोषिक की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *