जयपुर-हिसार- जयपुर दैनिक एक्सप्रेस के बठिंडा स्टेशन तक विस्तार पर आमजन ने किया स्वागत
बीकानेर । जयपुर-हिसार- जयपुर दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन के बठिंडा स्टेशन तक विस्तार किए जाने पर कालांवाली रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का स्वागत किया। उन्होंने ट्रेन के लोको पायलटों को माला पहनाकर एवम मिठाई देकर रेल प्रशासन ,सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल एवम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया।
गाडी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से प्रतिदिन परिवर्तित गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप जयपुर से सुबह 05.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर दोपहर 13.40 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर शाम 18.20 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से प्रतिदिन परिवर्तित गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में बठिण्डा से रात 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर सुबह 09.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
*तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द /आंशिक रद्द/रेगुलेट रहेगी*
उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन वेस्ट केबिन पर तकनीकि कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.09.23 से 18.09.23 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.09.23 से 19.09.23 तक रद्द रहेगी।
*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 14.09.23 से 17.09.23 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पठानकोट स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पठानकोट-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 16.09.23 से 18.09.23 तक जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को जम्मूतवी के स्थान पर जालन्धर सिटी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-जालन्धर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी- जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 15.09.23 से 18.09.23 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पठानकोट स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 15.09.23 से 18.09.23 तक जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
*रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद जो दिनांक 19.09.23 को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 10 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी एवं मार्ग में 50 मिनट रेगुलेट रहेगी।
*डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के बठिंडा स्टेशन पर पहुंचने के समय में आंशिक परिवर्तन*
जयपुर-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बठिंडा स्टेशन तक विस्तार किए जाने के कारण ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के बठिंडा स्टेशन पहुंचने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी वर्तमान में रात 21.25 पर बठिंडा स्टेशन पहुंचती है । इसे दिनांक 13.09.2023 से परिवर्तित किया जा रहा है । अब यह गाड़ी बठिंडा स्टेशन पर रात 21.35 बजे पहुंचेगी । प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये गाड़ी पूर्व की भांति रात 22.00 बठिंडा स्टेशन से रवाना होगी।
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी*
*सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह एक्सप्रेस में बढाया 01 थर्ड एसी डिब्बा*
रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम को अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12259/12260 सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा में सियालदाह से दिनांक 18.10.23 से 30.11.23 तक एवं बीकानेर से दिनांक 20.10.23 से 04.12.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।