AdministrationBikaner

कफ्र्यू क्षेत्र में दी जा सकती है ढील

बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने अगले कुछ दिन जिले में स्थिति सामान्य रहने पर शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से छूट दिए जाने के संकेत दिए हैं।  गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस रोकथाम के सम्बंध में जारी एडवाइजरी के अनुसार जीरो मोबिलिटी क्षेत्र के 1 किमी की परिधि क्षेत्र में 28 दिवस तक कफ्र्यू लगाए जाने के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध छूट दिए जाने पर विचार जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सदर में 4 मई से, कोतवाली और कोटगेट थाना तथा नयाशहर थाना क्षेत्र में 13 मई तथा गंगाशहर थाना क्षेत्र में 8 मई से चरणबद्ध छूट दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *