अब लॉक डाउन 3.0, 17 मई तक
बीकानेर। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉक डाउन 3.0 लागू कर दिया है। इसमें 17 मई तक देश के स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल सब बंद रहेंगे। रेड जोन में सैलून पार्लर, मंदिर मस्जिद भी बंद रहेंगे। रेड जोन में ड्राइवर के अलावा कार में दो लोग जा सकते हैं वही दो पहिया वाहनों में सिर्फ एक ही व्यक्ति को गाड़ी चलाने की इजाजत होगी। सरकार ने यह भी बता दिया कि कृषि पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी। प्राइवेट दफ्तरों में 35 परसेंट कर्मचारी काम कर पाएंगे। इस प्रकार सरकार ने लोक डाउन 3.0 में रेड जोन में बहुत सख्ती बरती है। रेड जोन में कमर्शियल और प्राइवेट कंपनी खुलेगी। कॉल सेंटर भी खुलेंगे प्रिंट और टीवी मीडिया को रेड जोन में इजाजत दी। सरकार ने इसमें यह भी तय कर दिया है कि जो भी छूट दी गई है वह सशर्त रहेगी। लॉक डाउन के नियमों की पालना करनी होगी। ऑरेंज जॉन में उबर ओला जैसी टैक्सिया चलेगी। देश में 284 ऑरेंज जोन है। ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ टैक्सियां चलेगी दो लोग ही बैठ पाएंगे। ऑरेंज जोन में कार में दो व्यक्ति ही बैठ पाएंगे। उसमें आगे ड्राइवर और पीछे एक व्यक्ति बैठ सकता है। ऑरेंज जॉन में बाइक पर 2 लोग बैठ सकते हैं। ग्रीन जोन में बसे चलेगी। यह सबसे बड़ी रियायत है। लेकिन ग्रीन जोन में क्षमता से 50% तक की सवारी बसों में बैठ सकती हैं।