BikanerEducationExclusiveSociety

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की नहीं मानी मांगे, आखिर सरकार को दिया धरने का नोटिस

टकराव टालने के लिए किया आग्रह वरना…

बीकानेर । बार-बार पत्राचार करने/ वार्ताऐं करने के बावजूद भी शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के पत्रों पर समुचित कार्यवाही करते हुए निदेशालय स्तर / राज्य सरकार स्तर / मण्डल एवं जिला स्तर पर आदेश / निर्देश जारी कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि शासन-प्रशासन मंत्रालयिक संवर्ग की वाजिब मांगों को अनदेखी कर रहा है। इस पर संघ ने पुरजोर मांग की है कि उनके पत्रों पर 11 सितम्बर तक कार्रवाई सम्पन्न कर संघ को सूचित कराएं अन्यथा संघ द्वारा चरणबद्ध तरीके से सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया जाएगा । जिसके तहत प्रथम चरण में 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को मजबून एक दिवसीय धरना शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में दिया जाएगा , जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बुधवार को प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपकर संघ द्वारा निश्चित की गई तिथि से पूर्व ही सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है ताकि टकराव को टालने में सफल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *