छात्रों के भाषण से आए राजस्थान मिशन 2030 के लिए दमदार सुझाव
डूंगर महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा निर्देशित “राजस्थान मिशन 2030” निबन्ध प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक संकाय की समस्त कक्षाओं के प्रतिभागियों में से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया गया। कक्षावार विजेताओं की कल 6 सितंबर को 11.00 बजे पुनः भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें जो प्रथम रहेगा उसको जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा ।
प्रतिभागियों ने सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए 2030 के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। 2030 में राजस्थान चिकित्सा, शिक्षा, महिला सुरक्षा,पर्यटन विकास व उद्योग क्षेत्र के विकास में किस प्रकार अपना भविष्य देख रहा है, उसके बारे में आज की युवा पीढ़ी ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय प्राचार्य ने एक समिति का गठन किया जिसमें प्रो.श्यामा अग्रवाल, डॉ. पवन, केसरीमल, प्रो. जयशंकर आचार्य, डॉ. विजय मटोरिया, सीताराम, ओमप्रकाश आदि को शामिल किया गया है।