BikanerBusinessExclusive

उद्यमियों ने राजस्थान मिशन 2030 हेतु जलदाय विभाग को सौंपे सुझाव

बीकानेर । राजस्थान प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान मिशन 2030 हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला एवं वीरेंद्र किराडू ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सुझाव सौंपे।

सुझावों में बताया गया कि रीको के कुओं से मिलने वाली सप्लाई के पानी में PH की मात्रा ज्यादा होने से पानी पीने लायक नहीं होती है। इसके लिए रीको औद्योगिक क्षेत्रों में पीने के पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जानी चाहिए क्योंकि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक एवं उनके परिवार भी रहते हैं। बीकानेर में 20 साल से पुरानी जितनी भी पानी की पाइप लाइनें डाली हुई है जो कि जगह जगह से टूट चुकी है जिससे नाली एवं सिविर लाइनों की गंदगी पानी के साथ चली आती है जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। ऐसी स्थिति में पूरे शहर की लाइनों को बदलवाया जाए।

वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर निगम द्वारा सडकें बनाई जाती है और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने हेतु सड़कों को वापस खोद दिया जाता है। इस हेतु विभागों का आपसी समन्वय की व्यवस्था होना अतिआवश्यक है। पुराने सरकारी भवनों की विशालकाय छतों पर से आने वाले बरसाती पानी को संचय करना आवश्यक है ताकि बारिश का पानी बेकार ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *