ऐसी सफाई के लिए नगर निगम को सम्मानित करना चाहिए
बीकानेर । आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए जागरूक करने की बड़ी बड़ी बातें तो नगर निगम करता आया है। जागरूकता की जरूरत किसे है यह तो आप समय गये होंगे, लेकिन जवाहर नगर में निगम कार्मिकों द्वारा की गई सफाई के लिए प्रशासन को इन्हे सम्मानित जरुर करना चाहिए। रंगोलाई मंदिर के पास कब्रिस्तान के सामने पिछले लम्बे समय से सड़क की सफाई के दौरान सड़क की धूल कचरा निकट के घरों की ओर फुटपाथ पर डाल दिया जाता है। सफाई निरीक्षक भी सड़क की सफाई देख कर इतिश्री कर लेते हैं। शायद उनकी नजर आसपास के फुटपाथ की सफाई पर नहीं जाती। जिन घरों के आगे कचरा इक्का किया जाता है वह कचरा उड़ कर घरों की चारदीवारी में प्रवेश कर जाता है। इस प्रकार घर के आगे तो गंदगी रहती ही साथ ही साफ सुथरे घरों को और गंदा कर रहे हैं। इलाके में नालियों की भी नियमित सफाई नहीं होती। निगम प्रशासन को इस ध्यान देना होगा। वर्ना मच्छर और मौसमी बीमारियों को फैलने से नहीं रोक सकेंगे।