मैजेस्टिक एक्सपो: महिलाओं ने 3 दिन में कर दिखाया 50 लाख से ज्यादा का कारोबार
बीकानेर । बीकानेर में रानीबाजार स्थित उत्सव ऋषभ गार्डन में चल रहे तीन दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपो का समापन शानदार बिक्री के उत्साह के साथ हुआ। रविवार को तीसरे दिन तो ग्राहकों का तो जैसे सैलाब ही उमड़ पड़ा। महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। इसके चलते एक्सपो में काउंटर लगाने वाली महिला कारोबारियों के चेहरे खिले हुए थे।
आयोजन प्रभारी राखी चौरडिया ने बताया कि मेजेस्टिक एक्सपो फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन को लेकर कारोबारियों के साथ ग्राहकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। यहां तक की कई कस्टमर्स तो एक्सपो की अवधि बढ़ाने अथवा जल्द ही फिर से लगाने की डिमांड करते नजर आए। राखी ने बताया कि इस मेले में तीन दिन में करीब 50 लाख से ज्यादा की सेल का आंकड़ा सामने आया है। अब हमारा दीपावली के आस पास एक्सपो लगाने का विचार है, लेकिन स्थान आदि अभी तय नहीं है।
चौरडिया ने एक्सपो में सहयोग करने वालों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। बता दें कि एक्सपो में बीकानेर सहित जयपुर, जोधपुर, इंदौर, ब्यावर, राजकोट, दिल्ली, सिरोही और इंदौर से भी विक्रेताओं ने 65 स्टॉल लगाई। इनमें एक ही छत के नीचे ढेर सारे नए प्रोडक्ट साड़ी, ज्वैलरी एसेसरीज होम डेकोर, किड्स वेयर, मेंस वियर, फूड आइटम, रियल ज्वेलरी, फुटवियर्स आदि क्वालिटी उत्पाद सेल किए गए। एक्सपो में कस्टमर्स के मनोरंजन के लिए शानदार लाइव म्यूजिक शो भी रखा गया। इसमें खासकर युवाओं ने हुटिंग करते हुए शो का जमकर लुत्फ उठाया।